भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने धर्मपुर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी से मुलाकात कर की। सीएम धामी ने इस दौरान पटका देकर उनका सम्मान किया।
ध्यानी ने एडीबी के द्वारा संचालित सीवर लाइन की धीमी रफ्तार और उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि पिछले 2साल से धर्मपुर विधानसभा में इस परियोजना से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं ,जिस वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों के घरों में पानी घुस रहा है ,नालियां क्षतिग्रस्त हैं और ऊपर से जल संस्थान सीवर कनेक्शन के नाम पर लोगों से सात हजार से ऊपर की धनराशि वसूल रहा है। जबकि इस परियोजना के तहत एडीबी के पास पर्याप्त धनराशि है। साथ ही उन्होंने इस परियोजना की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री धामी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर की और निर्देशित किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।