सिलक्यारा टंनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए तीसरे विकल्प युद्धस्तर पर शुरू

पिछले 7 दिनों के प्रयास में निष्फल

देहरादून। सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने में पिछले सात दिनों से अभी तक सभी रेस्क्यू प्रयास निष्फल होते हुए नजर आ रहे हैं तथा सुंरग के अंदर बैबरेशन से खतरा और बढ़ने लगा है।

सुंरग में लगातार दरारें भी आ रही जिस कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है तथा तीसरे विकल्प पर केन्द्रीय पीएमओ से मंगलेश घिल्डियाल ने प्रशासन के साथ बैठक कर अब सुंरग के ऊपर से ड्रिल कर दूसरी सुंरग बनाने का फैसला लिया गया।

तथ सुरंग के ऊपर तक उपकरणों को पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण कार्य भी तेजी के साथ शुरू कर दिया है। अब सड़क बनने के बाद ही सुरंग में ड्रिल का कार्य शुरू हो पाएगा।