हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और गढ़वाल से अनिल बलूनी होंगे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर प्रदेश की हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । हरिद्वार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल में अनिल बलूनी पर भाजपा हाईकमान ने भरोसा जताया है।

हालांकि हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर दोनों पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक ‘और‌ तीरथ सिंह रावत के टिकट कटने की संभावनाएं ‌और‌ संकेत पहले ही मिल चुके थे। गढ़वाल से अनिल बलूनी जो इस समय भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भी हैं पूर्व में राज्य सभा सांसद रहे और राज्य हित में कई अहम मुद्दों को उठाते रहे। केन्द्रीय नेतृत्व में अच्छी पकड़ का लाभ उन्हें मिला। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार में प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। त्रिवेंद्र रावत बाल्यकाल से ही संघ से जुड़ गए थे संघ और भाजपा संगठन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं जो आज‌ भी प्रदेश में चल रही हैं । प्रदेश हित में कई बड़े फैसले उनके द्वारा लिए गए । गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात हो गैरसैंण को मंडल हो तथा देवस्थानम बोर्ड जिसमें प्रदेश के 50 से अधिक मंदिरों का रखरखाव का कार्य सरकार के हाथ में होने की बात थी लेकिन राजनीति और स्वार्थ के चलते इन अहम‌ फैसलों का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। हालांकि ये बड़े फैसले प्रदेश हित में थे ।और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।तब से राजनीतिक पंडित उनके भविष्य को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे। लेकिन उनकी ईमानदार छवि और लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है । जैसे ही दुसरी सूची की घोषणा हुई , रावत और बलूनी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।