वनकर्मियों पर फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, गिरफ्तार

हदें पार करने की भूल न करे अपराधी, वर्ना रहे अंजाम के लिए तैयार-एसएसपी

रुद्रपुर। स्थानीय पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। गौरतलब है कि बीते दिनों थाना नानकमत्ता में बदमाशों ने वन विभाग की टीम पर फायरिगं की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था जिसमें एक वनकर्मी को गोली भी लगी थी । घटना के बाद से ही SSP मणिकान्त मिश्रा महोदय द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में SP City, CO महोदय एवं थाना नानकमत्ता, थाना झनकईया, थाना पुलभट्टा एवं SOG की विभिन्न टीमे बनाकर इस बार अपराधियों को सबक सिखाने हेतु निर्देशित किया ।पुलिस टीम ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी किया ।

घटना में शामिल मुख्य बदमाश लगातार अपना ठिकाना बदल बदल कर भाग रहे थे । बीते 26 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर ने पुख्ता सूचना दी कि उक्त घटना में शामिल वांछित चल रहा बदमाश जसपाल सिंह से रात के समय शक्तिफार्म रोड से हाईवे को निकल कर कहीं बाहर भागने वाला है । इस सूचना पर SOG, थाना पुलभट्टा, थाना सितारगंज एवं थाना नानकमत्ता की टीमो द्वारा सघन चैकिगं अभियान चलाया।
सूचना मिली कि उक्त बदमाश अपनी मोटर साइकिल से से तेजी से शक्तिफार्म रोड से हाईवे को भाग रहा है । पुलिस की एक टीम ने पीछा किया और शक्तिफार्म रोड पर बरा क्षेत्र में थाना पुलभट्टा व SOG टीम ने घेराबंदी कर दी ।

अपने को घिरा देखकर उक्त बदमाश पुलिस टीम पर फायरिगं करता हुआ मोटर साईकिल गिरा जंगल में भागा और पेड की आड लेकर पुलिस टीम पर फायरिगं करने लगा । पुलिस ने भी जंगल में इसका पीछा किया और जवाबी फायरिगं की जिसमें उक्त बदमाश के पैर में गोली लग गई । पुलिस टीम ने शहदौरा के जंगल में इसे पकड लिया । पूछताछ में इस बदमाश ने अपना नाम पता जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष बताया । इसके पास से 1 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 1 हीरो स्पलैन्डर नंबर UK18R4671 एवं मौके से इसके द्वारा फायर किये गए 02 खोखा कारतूस बरामद हुए ।

पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले इसने अपने साथियों के साथ मिलकर नानकमत्ता के कैथुलिया क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों पर फायर किया था । घटना करने के बाद से ही वह अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था । आज भी उत्तराखंड छोड बाहर भागने वाला था कि पुलिस ने घेर लिया तो पुलिस पर भी फायरिगं कर दी ताकि बच सकूँ किन्तु पुलिस ने भी जवाबी फायरिगं कर दी जिससे इसके पैर में गोली लग गई। अभियुक्त जसपाल उपरोक्त पूर्व में थाना नानकमत्ता मे वन कर्मियों पर की गई फायरिगं की घटना में मुख्य अभियुक्त है और इसके द्वारा अब पुलिस टीम पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिगं की गई जिस पर इसे धारा 109 BNS एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को उपचार के बाद मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । घटनास्थल पर फोरेन्सिक फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः- जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष
अभि0 से बरामद सामान का विवरणः-

01 तमंचा 315 बोर

2. 01 जिन्दा कारतूस

3. 01 मो0सा0 हीरो स्पलैन्डर नंबर UK18R4671

4. अभि0 द्वारा फायर किये गए 02 खोखा कारतूस बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- चरनजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला- ऊधम सिंह नगर

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
अभियुक्त चरनजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता
1-अपराध संख्या-29 / रनसाली/2024-25 रैन्ज रनसाली धारा भारतीय वन (उत्तरांचल संसोधन 2001) अधिनियम 1927 की धारा 26(1) (च),41,42
2-FIR NO-187/2024 धारा 109/221/132/121/191(2)/191(3)/3(5) BNS थाना नानकमत्ता।