नए साल का जश्न मनाने के लिए औली आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को नहीं ले जा पाएंगे औली

तहसील प्रशासन ने किया नया ट्रैफिक प्लान तैयार

पर्यटकों के लिए की गई किराये की दर निर्धारित 

चमोली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए साल का जश्न मनाने पर्यटकों की भारी भीड़ औली का रुख कर रही है। बर्फ पड़ने से औली के पहाड़ और भी ज्यादा सुंदर हो गए है, जो कि पर्यटकों का मन अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। इसी आकर्षण के चलते पर्यटक अपने आप को औली की ओर जाने से रोक नहीं पा रहे है, लेकिन इस बार औली का रुख करने वाले पर्यटकों के लिए तहसील प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए औली आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को औली नहीं ले जा पाएंगे। उन्हें ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान से स्थानीय टैक्सियों के जरिए औली भेजा जाएगा। ज्योतिर्मठ-औली सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

यह प्लान 30 दिसंबर यानि आज से लागू हो जाएगा। नए साल का जश्न मनाने के लिए औली में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन सड़क संकरी होने और जगह-जगह बर्फ होने से जाम लग जाता है। इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ज्योतिर्मठ एसडीएम को नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे।

एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने तहसील में रविवार को टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया। एसडीएम ने बताया कि पर्यटकों को टैक्सी से औली भेजा जाएगा। इसके लिए किराये की दर निर्धारित कर दी गई है।

2500 रुपये एक दिन का आने जाने का किराया निर्धारित है जबकि एक तरफ का 1500 रुपये निर्धारित है। एक वाहन में पांच सवारी सफर करेंगी। यह प्लान 30 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा। पर्यटकों के वाहनों को रविग्राम मैदान में खड़ा किया जाएगा। एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि औली रोड पर अधिक वाहन जाने से जाम लगता है। इसलिए यह प्लान तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *