नगर निगम की बोर्ड बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जनहित के कार्य पर चर्चा के बाद लगी‌‌ मोहर‌।

देहरादून___स्वच्छ दून सुंदर दून बनाना ही हमारा मकसद है। जिसके लिए हम धरातल पर निगम‌ गंभीरता से काम कर रहा है ।और‌ इस कार्य में लोगों को जागरूक कर रहा हैं। अपना दून प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए। इस पर जन सहभागिता का भरपूर साथ मिल रहा है। स्वच्छता को लेकर भारत सरकार की सर्वे रिपोर्ट में देहरादून ने 100 से नीचे के पायदान पर एक लंबी छलांग लगाई, जो देहरादून वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। ‌‌‌‌। यह बात आज नगर निगम की बोर्ड बैठक में महापौर सुनील उनियाल’ गामा’ ने कही । बोर्ड बैठक में स्वच्छता के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बोर्ड बैठक में सभी पार्षदों ने एक मत से महापौर के कुशल नेतृत्व में कई उपलब्धियां हासिल होने की बात कही। साथ ही महापौर ने अपने 4 साल के‌ कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌। महापौर ने कहा कि 2 साल लॉकडाउन के बावजूद भी नगर निगम का कार्य संतोषजनक रहा ।कई महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों पर मुहर भी बोर्ड बैठक में मुहर लगाई । आज बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें रायपुर के विधायक उमेश कुमार शर्मा और डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इससे पूर्व महापौर ने दोनों विधायकों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।