कारगी में डंपिग जोन हटाने को लेकर क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा, वीर सिंह पंवार के नेतृत्व में आंदोलन की बनी व्यापक रणनीति।

कारगी क्षेत्र में डंपिग जोन के खिलाफ आज क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने समाजसेवी बीर सिंह पंवार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।‌और एकसुर में इस डंपिग जोन को हटाने की मांग की । इसके लिए आगे की रणनीति बनाई।
समाजसेवी बीर सिंह पंवार ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस डंपिग जोन को हटाने के लिए धरना प्रदर्शन  और ज्ञापन देते  आ रहे हैं। लेकिन हमेशा आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला । देहरादून के  प्रवेश द्वार में इतने बड़े कुडे़ के पहाड़ से यहां आने वाले लोग क्या संदेश ले जा रहे हैं। इस क्षेत्र के आसपास के लोगों के घरों में भी दुर्गंध रहती है लोगों के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है । सौ मीटर दुरी पर  जाना-माना एक स्कूल है जहां बच्चों को भी इस डंपिग जोन से दो -चार होना पड़ता है । साथ ही इसकी वजह से हमेशा यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। पंवार ने  नगर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल इसे यहां से नहीं हटाया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ एक बड़ा आन्दोलन और मुख्य सड़क जाम करना पड़ेगा।

 


समाजसेवी नवीन नौटियाल ने कहा कि यह डंपिग जोन  यहां के लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है । नौटियाल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कयी बार क्षेत्रीय विधायक के पास गए ।  जिसका अभी तक उनके द्वारा  कोई समाधान नहीं निकाला गया।  जिस वजह से हमें आन्दोलन का रास्ता  नजर आ रहा है । वक्ताओं ने  क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ‌पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। लोगों का आरोप है कि जब वे महापौर थे उन्होंने यहां पर डंपिग जोन बनाने का फैसला लिया था । उस समय भी स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। अब आठ साल से धर्मपुर विधानसभा के विधायक हैं। लेकिन हमेशा उनकी मांग की तब भी अनदेखी की गई और यह आज भी ।  वक्ताओं ने कहा इस डंपिग जोन से पूरे शहर का कूड़ा यहां जमा किया जाता है और अब यह कूड़े का पहाड़ बन गया है। जिसकी बदबू पूरे क्षेत्र में फैल रही है। मुख्य मार्ग होने से यहां पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। आज की बैठक में समाजसेवी वीर सिंह पंवार, नवीन नौटियाल, गिरिराज उनियाल,वरिष्ठ नागरिक मंत्री के बिजेंद्र सिंह नेगी, सत्या कंडवाल, दिनेश नैथानी, कैप्टन राजेंद्र सिंह नेगी, कांता सिंह भंडारी,निर्मल जगूड़ी, हेमंत गिरी, अनुराग पंत देवेंद्र सिंह नेगी, मनीष बिंजोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *