बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार में होगा कड़ा मुकाबला

चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा में आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने अपने प्रत्याशी का नाम का ऐलान कर दिया है । जहां भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को टिकट देकर सहानुभूति बटोरने का प्रयास करेगी तो वहीं दूसरी ओर आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को टिकट दिया है। दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दवा कर रही है।


भाजपा पहले से ही उपचुनाव के लिए तैयार है तीन नाम के पैनल में चंदन रामदास के पुत्र और पत्नी दोनों का नाम था पार्टी हाईकमान ने पार्वती दास को टिकट देने का निर्णय लिया। 5 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार पहले बसपा में रहे उसके बाद आम आदमी पार्टी और अब कांग्रेस का दामन थाम कर अपने राजनीतिक अनुभव का लाभ लेने के लिए मैदान में दम भर रहे तो वहीं भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की डबल इंजन की सरकार में सवार होकर अपने पति चंदन रामदास द्वारा किए गए कार्यों के नाम पर सहानुभूति लेने का भी प्रयास करेगी। बागेश्वर का उपचुनाव दोनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं दोनों पार्टियां इस चुनाव में जीत के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाएगी। मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहने वाला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन‌ माहरा ने कहा कि जनता इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जिस तरह प्रदेश में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, खनन, शराब और भू- माफियाओं का बोलबाला है‌ और जनता त्रस्त है जनता बागेश्वर चुनाव से इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ मत देगी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक बड़ा संकेत होगा कांग्रेस पूरे दमखम के साथ इस चुनाव को लड़ेगी और जीतेगी। वहीं भाजपा का दावा है कि भाजपा रिकॉर्ड मतों से बागेश्वर उपचुनाव को जीतेगी।