स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही निर्धारित समय की अवधि के अनुसार ही कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही लोगों की परेशानियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जिम्मेदार अधिकारियों को यह बात समझनी होगी नहीं तो उनकी खैर नहीं। ््््् ्। । । यह बात आज राजपुर विधानसभा स्थित दिलाराम चौक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत और स्मार्ट रोड परियोजना के कार्यों को प्रारंभ करने के अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा ने कही । इस अवसर पर विधायक खजान दास के साथ भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास और महापौर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का कई जगह जायजा भी लिया । और परियोजना अधिकारियों से समय पर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया। विधायक खजान दास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से कई जगह लोगों की शिकायतें आ रही हैं ।जिसको परियोजना अधिकारियों को ध्यान में रखना चाहिए। और उनकी समस्याओं की सुनवाई होनी चाहिए। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे