मसूरी देहरादून मार्ग पर गज्जी बैंड के निकट विगत रात्रि एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि 2:30 बजे 112 के माध्यम से थाने को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने गज्जी बैड के पास सुसाइड करने की कोशिश की है। इस सूचना पर थाने से रात्रि अधिकारी व रात्रि चिता को रवाना किया गया । मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति गज्जी बैड के पास अक्षेत अवस्था में रोड के किनारे पड़ा है जिसको तुरंत थाने के वाहन से सिविल हॉस्पिटल लण्ढौर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। आस पड़ोस में जानकारी करने पर पाया की उक्त व्यक्ति मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जो गज्जी बैड पर चाय की दुकान चलाता था। चाय की दुकान न चलने के कारण काफी परेशान था और शराब का सेवन भी करता था। उक्त व्यक्ति के पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नाम पता मृतक –
संजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री सुभाष शर्मा निवासी नागोडी थाना फलाउदा तहसील मुबावना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश ।
हाल निवासी -तुनधार पावर हाउस क्यारकुली भटा बालूगंज मसूरी। उम्र 42 वर्ष।