निर्माण क्वालिटी के घटिया होने पर भरे सैंपल जांच के दिया आदेश
ईसी रोड पर बना रहे फुटपाथ के जिग-जेग होने पर जताई कड़ी आपत्ति ठीक करने के लिए निर्देश
डेंगू के खिलाफ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहा महाअभियान को पलीता लगाते विकास कार्य में लगे विभिन्न विभागों द्वारा खोदी गई सड़कों, नालियों, फुटपाथों, पेयजल खुली होने की वजह से जगह-जगह गढ़ों में पानी एकत्रित होने से डेंगू के लारवा पनप रहे हैं इसके संदर्भ में महापौर ने सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली थी जिसमें उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 24 घंटे में शहर में खोदी गई जगह को तुरंत भरने का अल्टीमेटम दिया था इसी को लेकर आज महापुर गम ने जगह-जगह निरीक्षण किया कई खामियां देखने को मिली जिससे महापौर ने अधिकारियों को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई स्मार्ट सिटी पर पर जुर्माना लगाया।
आज महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया बिंदाल पुल के निकट स्मार्ट सिटी की घोर लापरवाही उजागर हुई, जिसमें बारिश का साफ-साफ जल गड्ढे में रिस रहा था और डेंगू के लारवा को पनप रहे थे। यह देख महापौर सुनील उनियाल गामा जी ने अधिकारियों को जमकर लताड़ा और स्वयं डेंगू लार्वा को समाप्त करने वाले स्प्रे का छिड़काव किया। मौके पर ही महापौर ने निगम अधिकारियों को स्मार्ट सिटी पर भारी -भरकम जुर्माना करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत महापौर अधिकारियों संग राजपुर रोड उमंग साड़ी के सामने वाले स्मार्ट सिटी के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे वहां भी घोर लापरवाह देखने को मिली यहां भी स्मार्ट सिटी द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी एकत्रित होने की वजह से डेंगू का लार्वा मिले। निरीक्षण में महापौर ने सर्वे चौक से इसी रोड की तरफ फुटपाथ सीधी रेखा में ना बनाकर जिग-जेग आकार में बन रहा है, जिससे आने वाले समय में यातायात और फुटपाथ पर पैदल चलने वाले नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इसके संबंध में महापौर ने वहीं पर मौजूद उच्च अधिकारियों को त्वरित फुटपाथ को ठीक करने के निर्देश दिए। यहां की नालियों में भी स्वच्छ वर्षा जल का रिसाव साफ पाया गया।
इसी रोड पर फुटपाथ बनाने में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की क्वालिटी पर संदेह होने पर महापौर ने सैंपल भरवा कर निगम अधिकारियों को सैंपल के संपूर्ण जांच के आदेश हरिद्वार रोड पर विगत दो महीना से ज्यों के त्यों पड़े नाली निर्माण कार्य पर ‘गामा ‘ ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाई और उन्हें 31 अक्टूबर से पहले संपूर्ण हरिद्वार रोड के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
जहां शहर में एक और जगह-जगह खुदाई होने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभाव हो रहा है वहीं दूसरी और गड्ढे नालियों और निर्माण के दौरान खोदे गए रास्तों पर स्वच्छ पानी के जल के जमा होने से डेंगू निरंतर फैल रहा है।
महापौर गामा ने बताया कि जहां-जहां जिन विभागों की कमी मिली है उन पर अवश्य ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सह नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, स्मार्ट सिटी के एजीएम जगमोहन चौहान, नगर निगम पीडब्ल्यूडी के एक्शन जेपी रतूड़ी, पीयू के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश, जल संस्थान के एक्शन आशीष भट्ट, स्मार्ट सिटी एक्शन मदन मोहन सिंह पुंडीर इत्यादि उपस्थित रहे।