रुद्रप्रयाग __रुद्रप्रयाग जिले की बच्छणस्यू पट्टी के कोल्ली गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला पर आज सुबह अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला का उपचार बेस चिकित्सालय श्रीकोट मे चल रहा है
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवरों का लोगों पर हमले की घटना लगातार बढ़ रही है। वन विभाग इस तरह की घटना से पूरी तरह बेखबर है।रुद्रप्रयाग जिले के कोल्ली गांव निवासी विनीता रावत पत्नी प्रवीन रावत आज सुबह जंगल मे घास लेने गई थी। दोपहर के समय जब वह घास निकाल रही थी, तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया। विनीता के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने वहां पहुंचे ।लोगों के पहुंचने पर भालू जंगल की तरफ भाग निकला। विनीता को बुरी तरह से घायल किया गया है । घायल बिनता को उपचार के लिए श्रीनगर श्रीकोट बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।