देहरादून 5 नवंबर, आज केदार धाम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की आध्यात्मिक यात्रा का जहां भाजपा ने गांधी के श्री बद्री केदार दौरे का स्वागत करते हुए, इसे 100 करोड़ सनातनियों के बढ़ते सामर्थ्य का परिणाम बताया है । साथ ही चुनाव के दौरान दौरे की टाइमिंग पर कटाक्ष किया कि जिन्होंने कभी रामलीला नही देखी, वो श्री राम का तिलक भी कर रहे हैं और बाबा के दरबार ने माथा टेकने भी पहुंचते हैं । वहीं दूसरी ओर केदार घाटी में राहुल गांधी के पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए।
आज राहुल गांधी के दौरे को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने उनके सनातन में विश्वास व्यक्त करने का स्वागत किया है । उन्होंने कहा, हम देवभूमिवासी अथिति देवों की संस्कृति पर विश्वास करते हैं और राहुल गांधी के श्री बद्री केदार यात्रा पर पहुंचने पर स्वागत है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता देव भूमि के तीर्थ स्थलों सहित देश के अन्य भागों मे भी सनातन संस्कृति के खिलाफ दुष्प्रचार करते रहे है। इससे वह केदारनाथ के भव्य स्वरूप को देखकर उन नेताओं का भी मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कटाक्ष कर कहा, राहुल मोदी सरकार के विकास कार्यों को देख रहे हैं। इससे पूर्व धारा 370 हटने के बाद कश्मीर देखा अब केदारनाथ जा रहे हैं। उनको अयोध्या और बनारस एवं महाकाल भी ज़रूर जाना चाहिए ताकि पता चल सके धार्मिक स्थलों और सनातन के सरंक्षण और सनातन के प्रति मोदी सरकार कितनी सजग है।
साथ उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि किस तरह उनकी सहयोगी पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन सनातन के समूल नाश का जाप कर रहे हैं, कैसे उनके उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंत्री बेटे कैसे सनातनी संस्कृति का उपहास करते हैं, कैसे उनके सहयोगी पवित्र रामायण ग्रंथ का अपमान करते हैं और कैसे उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्ही श्री बद्री केदार के प्रसाद को अपमानजनक तरीके से अपनी राजगद्दी पर बैठे बैठे स्वीकार करते हैं । ताउम्र सनातन का अपमान करने की नीति अपनाने वालों के लिए हम बाबा केदार से प्रार्थना करते हैं कि वे राहुल और कांग्रेस पार्टी को सद्बुद्धि दे सनातन के सम्मान की, भ्रष्टाचार को त्यागने की, राष्ट्र की तरक्की के लिए सकारात्मक सोच अपनाने की । उन्होंने सलाह देते हुए कहा, अब राहुल को गंभीरता दिखाते हुए सुविधावादी हिंदू बनने की प्रवृति छोड़ देनी चाहिए क्योंकि जनता इसे बखूबी पहचान गई है ।
सुरेश जोशी ने राहुल की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, हनेशा चुनावों और कांग्रेस के लिए कठिन परिस्थिति में ही उन्हें सनातन धर्म की याद क्यों आती है । इससे पूर्व जब शाहबानो केस में किरकरी हुई तो स्वर्गीय राजीव गांधी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का ताला खुलवाया और फिर डर कर पीछे हट गए और तब से लगातार कांग्रेस सनातन विरोधी झंडा बुलंद करती आई है । उन्होंने तंज कसे हुए कहा, जिन श्रीमति सोनिया गांधी ने कभी अपने बच्चों को रामलीला नही दिखाई हो वो श्री राम का तिलक करती नजर आए कोई विश्वास नहीं करेगा । जो प्रभु श्री राम को कल्पना मानते हों उनका चुनावों ने जनेऊ धारण करना, मंदिर मंदिर भटकना और अब बाबा केदार के दरबार पहुंचना वो भी पांच राज्यों के चुनाव के बीच में अचंभित करता है । उन्होंने जोर देते हुए कहा, उपरोक्त सभी असंभव सी घटनाएं सब मोदी जी नेतृत्व में देश दुनिया में सनातन संस्कृति की ध्वजपताका लहराने वाले 100 करोड़ हिंदुओं के सामर्थ्य का परिणाम है । यही वजह है कि आज सभी सनातन के सामने शीश नवाते नजर आते हैं चाहे चुनाव की बेला में ही सही । वहीं आज केदारनाथ में जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे वहां श्रद्धालुओं ने मोदी मोदी के नारे लगाए। हालांकि राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया आज राहुल गांधी केदार घाटी में ही रुकेंगे। मंदिर परिसर में उनका तीर्थ पुरोहितों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया।