राज्यपाल का अभिभाषण में सरकार की विकास को लेकर प्रतिबद्धता की झलक , विकास का रोड मैप तैयार _महेंद्र भट्ट

देहरादून _गैरसैंण मे चल रहे राज्यपाल का अभिभाषण राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और संकल्प का रोड मैप है यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं।
भट्ट ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण मे राज्य की अर्थिकी, स्वरोजगार, वानिकी, कृषि, पशुपालन सहित सभी बिंदुओं पर फोकस किया गया है। वर्तमान दशक उतराखंड का होगा । और इसके लिए सरकार ने अपनी योजनाएं धरातल पर उतारी हैं। निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है ।और शहीदों के सपनों के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा की कैबिनेट बैठक मे आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के फैसले को आंदोलनकारियों के हक मे बड़ा निर्णय बताया। तो वहीं महिला मंगल दल की धनराशि मे वृद्धि कर मातृ शक्ति का सम्मान बताया। विधायक निधि मे वृद्धि को उन्होंने बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इससे विकास की गति रफ्तार पकड़ेगी। वहीं धार्मिक स्थलों के लिए विशेष व्यवस्था भी स्वागत योग्य है।
भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे जनता के मुद्दों पर चर्चा से नही भगाना चाहिए। जनता इसीलिए अपने प्रतिनिधि सदन मे भेजती है। और उसे जवाबदेही से कार्य करना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों के हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जब विधायक सुनेंगे ही नहीं तो सार्थक चर्चा कहाँ से होगी?कांग्रेस को जिम्मेदार विपक्ष की तरह आचरण कर प्रदेश के विकास के लिए गंभीर होने की जरूरत है। कांग्रेस की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि वह सदन में राष्ट्रगान के दौरान सम्मान के बजाय बाहर की और चहलकदमी कर रहे थे।
भट्ट ने कहा कि सदन के बाहर कांग्रेस नेताओं की राजनेतिक नौटंकी भी ठीक नही कही जा सकती है। कांग्रेस को इस तरह का दिखावे से कुछ हासिल नही होने वाला है, क्योकि उसकी असलियत जनता के सामने आ चुकी है। भट्ट ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राज्य को देश के अग्रणी राज्यों मे शामिल करने की दिशा मे आगे बढ़ रही है। और कांग्रेस को तय करना है कि वह इसमे सहयोग करेगी या नहीं ।