देहरादून __आगामी 30 अप्रैल को होने वाले छावनी परिषद के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में लंबे समय से चुनाव की तैयारी में जूटे प्रत्याशियों को एक बड़ा झटका लगा है
आज भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने अपने 17 फरवरी 2023 के आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें देश की 57 छावनी परिषदों के चुनाव की तिथि घोषित की थी। प्रदेश में कुल 9 छावनी परिषद है अल्मोड़ा ,रानीखेत, चकराता, लण्डौर मसूरी , देहरादून ,क्लेमनटाउन टाउन, रुड़की ,नैनीताल लैंसडाउन में ये चुनाव होने थे। 11 जनवरी 2015 को पिछले चुनाव हुए थे। जिसका 20 19 में कार्यकाल समाप्त हो चुका है। रक्षा मंत्रालय ने छ:छ:माह के लिए 4 बार कार्यकाल बढ़ाया था । जुलाई 2021 से बोर्ड भंग हैं। छावनी परिषद में चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया था और नामांकन की तैयारी में जुट गए थे। ऐसे में रक्षा मंत्रालय के आज के नोटिफिकेशन में चुनाव रद्द होने की बात कही है ऐसे में प्रत्याशियों के चेहरे मुरझा गए हैं । प्रत्याशियों का कहना है कि इससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रहा है। इस विषय को लेकर जल्दी वह भारत के रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे।