मसूरी –रविवार को मसूरी देहरादून मार्ग पर परिवहन निगम की एक बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें एक ही परिवार से मां और बेटी का निधन हो गया था ,और कई घायल हो गए थे। इस हादसे में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है । और परिवहन विभाग लापरवाही भी इस हादसे का जिम्मेदार है।
आज मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी है। देश विदेश से यहां लोग घूमने आते हैं। और स्थानीय लोग भी देहरादून मसूरी बस से ही सफर करते हैं। लोगों की जान माल की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। परिवहन निगम को देहरादून मसूरी के बीच नई बसें चलानी चाहिए ।साथ ही अनुभवी ड्राइवर जिन्हें पहाड़ में चलने का अनुभव हो । स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और दोषी ड्राइवर को सजा नहीं हुई तो परिवहन निगम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महासचिव जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, बिल्लू बाल्मीकि ,विजयलक्ष्मी काला, परमोला नेगी, नीलम चौहान, गुड्डी देवी, लक्ष्मी उनियाल, राजेश्वरी नेगी कमलेश भंडारी, बबीता बेडवाल, सुनीता, राजेश्वरी रावत आदि मौजूद थे।