जबर्दस्त कॉमेडी और शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 31 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब अप्रैल 2025 में दोबारा बड़े पर्दे पर लोग देख सकेंगे।
लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
फिल्म की री-रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबर्दस्त उत्साह है। फिल्म का टीजर कल रिलीज किया जाएगा। फैंस और सिनेमा प्रेमी इस खबर से काफी खुश हैं और अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म हर सिनेमा प्रेमी की यादों का हिस्सा है। यह एक कॅल्ट क्लासिक फिल्म है और इसे सिनेमाघरों में फिर से देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “अब बॉलीवुड में फिल्मों के दोबारा रिलीज होने का ट्रेंड बढ़ रहा है। यह वह फिल्म है जो सबसे ज्यादा दिल छूने वाली होगी।”
दर्शकों को मिलेगा बेहतरीन सिनेमाई अनुभव
फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने इसे 4K में रिस्टोर और रिमास्टर कर दिया है। साथ ही, इसका साउंड भी डॉल्बी 5.1 में अपग्रेड किया गया है। इससे दर्शकों को एक नया और बेहतरीन सिनेमाई अनुभव मिलेगा।
रिलीज के समय फ्लॉप रही थी फिल्म
‘अंदाज अपना अपना’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। हालांकि, जैसे-जैसे साल गुजरते गए, यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई। आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी उनकी केमिस्ट्री को याद किया जाता है। फिल्म में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर ने भी अहम किरदार निभाए थे। इस फिल्म के संवाद जैसे ‘गलती से मिस्टेक हो गया’ और “क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा, आंखें निकाल के गोटियां खेलता हूं मैं’ आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं और ये पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुके हैं।
(साभार)