भाजपा ने सीएम केजरीवाल को बताया ‘भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह’, जारी किया नया पोस्टर

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन किए। अब आज से ही केजरीवाल ‘चुनाव प्रचार’ अभियान में ताकत झोंकने जा रहे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ एक नया पोस्टर जारी किया है।

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद भाजपा के दिल्ली प्रदेश इकाई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केजरीवाल को ‘भ्रष्टाचार का बेताज बादशाह’ बताते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर को शेयर कर पार्टी की ओर से लिखा गया- ‘भ्रष्टाचारी चाहे जेल के अंदर हो या बेल पर बाहर, भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचारी ही होता है।’