मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में पेश केंद्रीय बजट को सच्चे मायने में अमृतकाल का बताया। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, मध्यम वर्ग, किसान, महिला समेत हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। बजट समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र को समर्पित है इस वजह से उत्तराखंड और राज्य के लोगों को बजट काफी फायदा देने वाला है। बजट को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । जिसमें उन्होंने बजट के बारे में विस्तार से बताया । मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री को बजट को लेकर शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। बजट में अगले 1 वर्ष तक सभी प्राथमिकता वाले परिवारों को मुफ्त अनाज देने के फैसले की सराहना की ।बजट में राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल के लिए बढ़ाने से अवस्थापना विकास कार्यों को विस्तार मिलेगा।
सीएम धामी ने कहा कि युवा उद्यमियों को कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाने, अगले तीन वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए सहायता देने, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन और कृषि कर्ज लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ करने से उत्तराखंड के किसानों, बागवानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को भी लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन का महत्व बहुत अधिक है। निश्चित रूप बजट में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए की जा रही पहल काफी सहायक सिद्ध होगी। वाइब्रेंट विलेज के माध्यम से सीमावर्ती गांवों के विकास पर फोकस किया जाएगा। इससे राज्य के सीमावर्ती गांवों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएम पीवीटीजी विकास मिशन शुरू होने से राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी और सार्वजनिक पार्टनरशिप के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार आएगा। कुल मिलाकर यह युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग का बजट है।
सीएम ने कहा कि बजट में नया टैक्स स्लैब लाया गया है। इससे मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा को काफी राहत मिलेगी। आयकर छूट का दायरा बढ़ाया गया। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढ़कर नौ लाख की जाएगी। महिलाओं के लिए नई बचत योजना की घोषणा की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान आदि मौजूद रहे।