मदर फादर नहीं अब्बू अम्मी पढ़ाया जा रहा है प्राइवेट स्कूलों में डीएम ने लिया संज्ञान।

आईसीएसई बोर्ड के सेकंड क्लास की अंग्रेजी की किताब ने अभिवावकों को हैरान कर दिया है.इतनी महंगी फीस देकर बच्चों क्या पढ़ाया जा रहा है इस पर अभिभावकों को ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं उनके बच्चों को कोई गलत शिक्षा तो नहीं दे रहा है ऐसा ही एक मामला आज देहरादून से आया है जहां किताब की शिकायत लेकर मनीष मित्तल नाम का एक व्यक्ति जिलाधिकारी सोनिका के पास पहुंचा ।
मितल‌ ने जिलाधिकारी को यह बताया कि उसका बेटा जो कि एक निजी स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ता है। वह अचानक घर पर आकर उन्हें मम्मी पापा की जगह अम्मी अब्बू कहने लगा है‌ और जब बच्चे से यह सवाल किया गया कि किस ने उसे अम्मी अब्बू कहने की सलाह दी है। . तो पता चला कि उसकी अंग्रेजी की किताब में मदर फादर की जगह अम्मी अब्बू लिखा हुआ है ,। इस शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने तुरंत शिक्षा अधिकारी को मामले की तफ्तीश और उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। वही जिला अधिकारी का कहना है कि जो भी कार्यवाही इस मामले में हो सकती है वह जल्द ही की जाएगी । जिला शिक्षा अधिकारी को एक साथ तुरंत संज्ञान लेने की आवश्यकता है। क्योंकि मामला बहुत गंभीर है सरकार को भी इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। अभिभावकों में इसको लेकर आक्रोश है उनका मानना है कि इतनी महंगी फीस लेकर बच्चों को गलत शिक्षा दी जा रही है।