लखवार बांध परियोजना के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों/काश्तकारों की महत्वपूर्ण बैठक, कई फैसलों पर बनी सहमति।

लखवाड बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकार एवं जनप्रतिनिधि ने आज राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में बांध परियोजना एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की .। बैठक में बिजली परियोजना से प्रभावित किसान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि परियोजना व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी ।

अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा की अध्यक्षता में डिग्री कॉलेज नैनबाग में हुई इस बैठक में अपर जिलाधिकारी को लखवाड़ बांध परियोजना का पुनर्वास अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें यमुना नदी पर 320 मेगावाट की परियोजना पर दशकों पूर्व स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू किया गया था। किन्हीं कारणों से बांध परियोजना का कार्य रुका हुआ था, जिसमें बांध परियोजना को फिर से लागू करने के लिए बैठक हुई। बैठक में लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित श्रमिकों को मुआवजा, विस्थापन, राष्ट्रीय राजमार्गों के संरक्षण और भूमि के बदले में भूमि के संबंध में शिकायतें और मांगें की गईं।
बैठक में मुख्य परियोजना प्रारंभ करने से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न क्षेत्र के संरेखण के हित एवं भावना को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों को मुआवजे का वितरण कर निराकरण किया जाए। बांधों, पट्टों आदि से प्रभावित कारीगरों की भूमि के एवज में जौनपुर की पौराणिक लोक संस्कृति पर आधारित मूल मेले की प्रकृति और राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्वेक्षण संरक्षण का समाधान क्षेत्र की सहमति से किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हो सका। जरूरी है कि बैठक में प्रभावित कारीगरों की शिकायतों को प्रशासन हर पहलू पर सुने। जिस पर अगली बैठक में आढ़तियों के मुद्दों का समाधान होने की उम्मीद है। बैठक में लखवाड़ बांध परियोजना के पुर्नस्थापना अधिकारी के रूप में नियुक्त अपर जिलाधिकारी केके शर्मा ने कहा कि कास्तकारो के प्रश्नों का समाधान पूरी पारदर्शिता एवं कास्तकारो की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार किया जायेगा.

इस अवसर पर के.के मिश्रा अपर जिलाधिकारी ,लक्ष्मी राज चौहान एसडीएम,साक्षी उपाध्याय तहसीलदार, उपेंद्र सिंह राणा कानूनगो,एचएम नौटियाल ,लखवाड़ बांध विकास एवं श्रम समिति के अध्यक्ष बचन सिंह पुंडीर , उपाध्यक्ष अनिल पंवार ,सचिव शरण सिंह पंवार, दर्शन लाल नौटियाल,प्रदीप कवि , कुंवर सिह चौहान,सीया सिह चौहान, विक्रम सिंह सजवाण,आनंद सिंह , महिपाल सिंह साजवाण ,भजन सिंह तोमर ,रमेश सिंह रावत ,अनूप पंवार ,दिनेश तोमर , सबल सिंह राणा आदि उपस्थित है ।