जोशीमठ। भारत और चीन सीमा को जोड़ने वाला बुरांश के समीप पुल टूटने से जोशीमठ-नीती हाईवे बंद हो गया है। जिससे सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। रविवार को शाय करीब 6 बजे मलारी से एक किलोमीटर आगे धौली गंगा में बना मोटर पुल में मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था। इसी दौरान पुल टूट गया और मलबे से भरा डंफर नीचे गिर गया । पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।बीआरओ के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि जल्दी यहां पर बैली ब्रिज तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।