जिला योजना की बैठक में विधायक विनोद चमोली ने अधिकारियों को विकास कार्यों की अनदेखी पर लगाई फटकार।

देहरादून –+जिला योजना की बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी मे धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ने अधिकारियों को कटघरे में खड़े करते हुए फटकार लगाई।
धामी सरकार में किस तरह से अधिकारी हावी हो रहे हैं । यह बात आज जिला कार्य योजना की बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में देखने को मिला । जहां अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली इस कदर भड़के कि उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधियों की सुननी ही होगी । जनता की जवाबदेही जनप्रतिनिधियों की होती है । ऐसे में यदि जनप्रतिनिधि कोई विकास योजना को जनहित में तैयार करते हैं कहते हैं ,उसको अधिकारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में सवाल धामी सरकार पर खड़े होते हैं कि किस तरह से अधिकारी बेलगाम है जो जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनते । इस प्रदेश की विडंबना ही कही जाएगी जहां राज्य बनने के बाद अधिकारी इस कदर हावी हो चुके हैं कि वह विकास को लेकर अपनी अकर्मण्यता दिखाते हैं । ना तो वह जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं और ना जनता की। ऐसे में जनप्रतिनिधियों पर जनता का दबाव को देखते हुए जनप्रतिनिधियों का गुस्सा भी लाजमी है। धामी सरकार को ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है जो विकास कार्य की अनदेखी करते हैं।