प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। आज एक और गिरफ्तारी टिहरी से हुई। अब तक इस पूरे मामले में 13 गिरफ्तारी हो चुकी है।
फर्जी बीएएमएस डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम मजगांव चंबा टिहरी गढ़वाल को ग्राम सत्यों टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया । आरोपी ने 1991 में बीएएमएस की डिग्री ली थी । इसके बाद 2017 में आरोपी की मुलाकात इमलाख से हुई। इमलाख ने आरोपी को फर्जी बीएएमएस की डिग्री के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकरण करवाया था। इसके बदले आरोपी ने इमलाख को छह लाख रुपए दिए। इस पूरे प्रकरण में अब तक भारतीय शिक्षा परिषद की कर्मचारी और कुछ डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।