मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जौनसार बावर क्षेत्र के प्रवेश द्वार कालसी से कुछ सवालों के जरिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को कटघरे में खड़े करते हुए आज कई सवाल पूछ डाले। आज मुख्यमंत्री धामी ने कालसी में “क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव”में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने कई सवाल दागे।
2 दिन पूर्व बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज में चौतरफा हमले में घिरे मुख्यमंत्री धामी आज बेरोजगार महासंघ का नेतृत्व करने वाले बॉबी पंवार जो कि बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं और जौनसार क्षेत्र के ही निवासी हैं मुहासे युवाओं को बड़ा संदेश दे गए । जहां पुलिस प्रशासन को अंदेशा था कि बॉबी पंवार के समर्थन में मुख्यमंत्री का विरोध बेरोजगार युवा कर सकते हैं । अभी तक बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पुलिस की गिरफ्त में है । ऐसे में मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी। थोड़ा विरोध के बावजूद हालांकि सब नियंत्रण में रहा। युवाओं की भारी मौजूदगी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां युवाओं से पांच सवाल पूछे। वहीं दूसरी ओर उन्होंने अब तक के मुख्यमंत्रियों को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री का पहला सवाल था कि उत्तराखंड में नकल माफिया को नासूर किन की सरकार ने बनने दिया? दूसरा सवाल धामी ने पूछा क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया गिरोह के सदस्यों और इसमें सम्मिलित अधिकारियों /कर्मचारियों को जेल की सलाखों में डाला ?तीसरा सवाल उन्होंने किया । अब तक जेल जा चुके गिरोह के 60से अधिक लोगों की संपत्ति जब्त और उन पर गैंगस्टर जैसी सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई कौन कर रहे हैं ? चौथा सवाल मुख्यमंत्री ने पूछा, गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसकी सरकार ने 4 परीक्षाएं निरस्त की। और अब कौन उनको लीक प्रूफ सिस्टम के साथ फिर से आयोजित कर रहा है ? पांचवा सवाल मुख्यमंत्री धामी ने पूछा कि शिकायत मिलने की 6 माह के भीतर किसकी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे बड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया ?
प्रदेश में लाठीचार्ज के विरोध में युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के गुस्से को शांत करने के लिए जहां 5 सवाल पूछ कर युवाओं का गुस्सा शांत करने की कोशिश की, वहीं पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। प्रदेश में नकल विरोधी अध्यादेश लागू होने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। उन्होंने आज इस मंच के माध्यम से युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश की कि युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे।