आज सोशल मीडिया में फर्जी एक लिस्ट वायरल हुई। जिसमें सरकार की ओर से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न निगमों एवं बोर्डों में दायित्वधारी दिखाया गया। जिसमें 51 कार्यकर्ताओं की एक सूची है जैसे ही सोशल मीडिया में लिस्ट जारी हुई
,भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे को बधाई तक दे डाली। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी इस लिस्ट को लेकर मीडिया से संपर्क किया तो पता चला कि यह लिस्ट फर्जी है । जिसे किसी ने वायरल किया । आनन-फानन में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने एक विज्ञप्ति जारी कर दायित्वधारीयों की लिस्ट को पूरी तरह भार्मिक एवं तथ्यहीन बताया। चौहान के अनुसार सरकार और संगठन की तरफ से इस तरह की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई। अब सवाल यह खड़ा होता है कि पूर्व में भी धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली जो प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे, उनके नाम का भी एक फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । जगह जगह उनके समर्थकों ने आतिशबाजी और मिठाइयां एक दूसरे को खिलाने शुरू कर दी थी । फिर एकाएक संगठन और खुद विनोद चमोली को सामने आना पड़ा कि यह लेटर फर्जी है। आखिर भाजपा में कौन है जो इस तरह की फर्जी खबरों को वायरल करता है जिससे पार्टी की फजीहत होती है यह पार्टी को सोचना होगा और एक जांच का विषय पार्टी के लिए हो सकता है।