मसूरी देहरादून मार्ग पर रोडवेज की बस का ब्रेक फेल , टला बड़ा हादसा

मसूरी में रोडवेज की बस एक बार फिर बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। सूत्रों की माने तो बस का ब्रेक फेल हो गया था। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर मसूरी लाइब्रेरी बस अड्डे से देहरादून के लिए यात्रियों से भरी बस थोड़ा आगे चलते ही बस के ब्रेक फेल हो गए ।जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

सवाल इस बात का है कि मसूरी विश्व पर्यटक स्थल है ।और इस समय पर्यटन सीजन चरम पर है । ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा इस रूट पर खटारा बसें भेजी जा रही हैं। अभी अप्रैल माह में रोडवेज की एक बस का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें में मां- बेटी की दर्दनाक मौत हुई । और कई यात्री घायल हुए उससे भी परिवहन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया । और लगातार खटारा बसों का संचालन देहरादून मसूरी मार्ग पर हो रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि लोगों को अपनी जान की बाजी लगाकर इन बसों में सफर करना पड़ रहा है । इस संबंध में उन्होंने कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों, शासन /प्रशासन से अवगत कराया अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।