बड़ी खबर: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत 4 घायल, 4 पशुओं की मौत

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया भाई मानसून के दस्तक देते ही मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया । जाए कौर पिथौरागढ़ में भूस्खलन तो कहीं अतिवृष्टि देखने को मिल रही है । वहीं उत्तरकाशी से अभी एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुरोला के कंडियाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। जिनमें एक युवक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई है। खेतों में धान की रोपाई करते समय यह घटना हुई है। वहीं नौगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जरड़ा के सिनदरा नामे तोक में आकाशीय बिजली गिरने से चार पशुओं की मौत हो गई। पशुओं को चुगाने के लिए गई एक लड़की भी झुलस गई है।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी पुरोला के कंडियाल गांव के मदनी तोक में खेतों में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। ग्रामीणों ने चारों लोगों को सीएचसी पुरोला पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना में चंद्र सिंह ज्याड़ा (55) पुत्र अजयपाल, निखिल (24) पुत्र खुशपाल, अशोक ( 18) पुत्र खुशपाल घायल हो गए। वहीं अभिषेक (26) पुत्र धृपाल ज्याड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई।