धामी सरकार की ‘समान नागरिक संहिता’ कानून को लेकर चल रही एक्सरसाइज बेमतलब: गरिमा दसोनी

प्रदेश में धामी सरकार के द्वारा’ समान नागरिक संहिता’ कानून लागू करने को लेकर किए जा रहे प्रयास को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बेमतलब की एक्सरसाइज करार दिया ‌‌।
कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने धामी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करने की बजाए जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान करें । प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, चार धाम यात्रा में जो अव्यवस्था है ,खस्ताहाल सड़कों, पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए । कांग्रेस प्रवक्ता दसोनी ने कहा कि जब खुद प्रधानमंत्री समान नागरिक संहिता की बात कह रहे हैं और केंद्र सरकार आगामी 20 जुलाई को संसद सत्र में जब इस कानून को ला रही है , तब धामी सरकार समान नागरिक संहिता के लिए इतना एक्सरसाइज क्यों कर रही है ? कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने आर्टिकल 254 का हवाला देते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार किसी कानून को बनाती है तो वह पूरे देश में अंब्रेला कानून बन जाता है ऐसे में राज्य का कानून बेअसर अपने आप हो जाता है। उन्होंने धामी सरकार पर यूसीसी के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाला और ध्यान भटकाने वाला मुद्दा बताया।