कल शाम को टिहरी झील में डूबे गौरव नौटियाल का शव अभी तक नहीं मिल पाया। आज भी एसडीआरएफ की टीम गौरव के शव की टिहरी झील में तलाश कर रही है ।
गौरतलब है कि कल शाम टिहरी गढ़वाल की नगूण पट्टी, ग्राम डोबन (क्यारदा) निवासी गौरव (18साल) पुत्र नरेश नौटियाल टिहरी बांध की झील में डूब गया। एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार कल गौरव शाम करीब छह बजे नगुण के पास अपनी मां के साथ गाय चुगाने गया था। तभी वह अचानक झील में डूब गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने झील में गौरव की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष धरासू केके लूंठी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई है। आज सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम ने झील में शव की तलाश की। नरेश पटेल का इकलौता पुत्र गौरव ने अभी संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी। वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। उसकी एक बहन भी है। घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है भाजपा नेता चमन नौटियाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस जगह पर पहले भी दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहले भी इसी जगह दो व्यक्ति की भीड़ में डूबने से मौत हो गई उसके बावजूद भी टीएचडीसी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इस दुखद घटना से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है, क्षेत्र में शोक की लहर है।