मुख्यमंत्री धामी का विजन 2025 ‘उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान’ पर भारी, नशे के कारोबारी

जहां नशा मुक्ति के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजन 2025 उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत विद्यालय एवं विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने हेतु आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता आदर्श संस्था के साथ भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड संस्था के मार्गदर्शन में सभी जिला संस्थाओं के माध्यम से ब्लॉक संस्था के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से विद्यालय में स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा सराहनीय योगदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य की राजधानी देहरादून में नशे का कारोबार तेजी से फल -फूल रहा है । राज्य बनने के बाद राजधानी देहरादून में नशे का कारोबार लगातार फैलता जा रहा है। राजधानी के पटेल नगर थाना क्षेत्र में बंजारावाला ,मोथरोवाला, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी थाना के दीपनगर, क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र, प्रेमनगर, सेलाकुई विकासनगर, आदि क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला और मोथरोंवाला में युवाओं के साथ छोटे बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं ,यही नहीं लड़कियां भी बड़ी संख्या में नशे की आदी हो चुकी हैं । पुलिस की नाक के नीचे यह सब चल रहा है यहां तक की अब नशे के कारोबारी ने होम डिलीवरी तक शुरू कर दी है जो चिंता का विषय है। बंजारावाला के सत्यम वेडिंग पॉइंट के पास एक अवैध पान का खोका है जहां नशे का सामान आसानी से मिल जाता है। हीरो अपने खास ग्राहकों को नशे का सामान उपलब्ध करवाता है यह बात चीता पुलिस को भी पता है पर कोई कार्यवाही नहीं होती,स्थानीय लोगों ने कई बार इस पर आपत्ति भी जताई। लेकिन नशेड़ियों के सामने वह भी खामोश हो जाते हैं शाम के समय बंजारावाला के मैक्स स्कूल वाली रोड़ से निकलते हुए महिलाएं भी अपने को सुरक्षित नहीं समझती है। सांय‌ ढलते ही यहां नशेड़ियों की भीड़ देख सकते हैं । यही हाल मोथरोंवाला, दीपनगर, दून यूनिवर्सिटी करगी क्षेत्र का है। कई बार नशे की कारोबारी पकड़े भी जाते हैं लेकिन उन्हें छोड़ दिया जाता है बाहरी राज्यों से बड़ी मात्रा में राजधानी देहरादून में चरस गांजा भांग स्मैक नशे के इंजेक्शन बड़ी मात्रा में आ रहे हैं। इनका टारगेट शिक्षण संस्थानों के अलावा औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं पर रहता है बरेली और अन्य जगह से बड़ी मात्रा में यहां नशा का सामान आता है। राजपुर रोड जो राजधानी का दिल कहलाता है शाम ढलते ही यहां बड़ी मात्रा में लड़के/ लड़कियां नशा करते दिखाई देते हैं मुख्यमंत्री की इस पहल पर पुलिस कितना सहयोग करती है यह देखना बाकी है।