मोदी है तो चांद के बाद अब सूर्य तक जाना भी मुमकिन है। यह बात सोमवार को बालावाला में बद्री केदार सहयोग समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने चंद्रयान मिशन को देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि चांद पर भारत उस जगह पहुंचने में कामयाब रहा, जहां दुनिया का कोई और देश नहीं पहुंच पाया। वैज्ञानिकों को पूरा विश्वास था कि इस बार हम सौ प्रतिशत वहां पहुंचेंगे। अब जल्द ही भारत मंगल और सूर्य की तरफ प्रस्थान करेगा। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश से वापस लौटकर सीधे वैज्ञानिकों के बीच उनका उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, कोई भी निर्णय जब उसमें राजनैतिक इच्छाशक्ति सम्मिलित हो जाती है तो सफलता तक पहुंच जाता है। महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर बधाई दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। लोकगायकों की प्रस्तुति पर महिलाओं ने नृत्य किया।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा, दीप्ति रावत, कार्यक्रम अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत, अशोक राज पंवार, नरेंद्र बिष्ट, सविता पंवार, डॉ बबिता रावत, लक्ष्मी नेगी, संजय चौहान, प्रशांत खरोला, खेमराज उनियाल, रोहित पाल, मनोज गुनियाल, संजय सिन्धवल, आशा सती, विनोद कुमार, स्वाति डोभाल, रंजीत रौतेला, विनोद खंडूरी, अनिता रावत समेत क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थी। वहीं आयोजकों ने बताया कि विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला को पार्टी ने राजस्थान में चुनाव की जिम्मेदारी दी है। इसलिए वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए।