गुस्से में महापौर ‘गामा’ ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत, गड्ढों को भरो नहीं तो‌ होगी कार्रवाई ।

हमेशा शांत‌ स्वभाव के महापौर ‘गामा’ का आज अधिकारियों पर रौद्र रूप देखने को मिला । उन्होंने विकास कार्यों मे लगे विभाग/ संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास ली । डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर आज महापौर ने कहा कि जहां नगर निगम मई महीने से ही से इसके रोकथाम बचाव पर लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। वहीं विकास कार्यों में लगे विभिन्न विभागों की लापरवाही यहां देखने को मिल रही है उनके द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं जिन पर पानी जमा है और उसमें डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। इन गड्ढों को तुरंत भरा जाए नहीं तो विभाग और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई।

शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज महापौर ने निगम के सारे अधिकारी कर्मचारियों को फॉकिंग अभियान अभियान में पहले ही लगा दिया है साथ ही शहर को सेक्टर में बांटा गया है पार्षदों के अलावा नगर निगम की पूरी टीम अपने स्तर पर भी होगी कर रही है लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांट रही है लार्वा नष्ट करने वाले स्प्रे निगम द्वारा किया जा रहा है। बावजूद इसके डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसका एक मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा है कि देहरादून महानगर सीमा के अंतर्गत विभिन्न विभागों के विकास कार्य गतिमान है, जिसके तहत विभागों द्वारा निर्माण के दौरान किए गए गड्ढों को भरने में शिथिलता बरती जा रही है । जिसका खामियाजा देहरादून महानगर में निवास करने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।

निर्माण कार्य के दौरान छोड़े गए गड्ढों को विभागों द्वारा नहीं भरा गया है, जिस पर बरसात में पानी भर रहा है और डेंगू का लार्वा पनप कर डेंगू को लगातार खतरनाक रूप में पहुंचने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

ऐसे में आज महापौर सुनील उनियाल ‘गामा ‘ ने सभी संबंधित विभागों की बैठक नगर निगम कार्यालय में बुलाई। जिसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की आने वाले 24 घंटों में निर्माणदाई संस्था के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा खोदे गए गड्ढे भर लिए जाएं अन्यथा निगम उन गड्ढों को खुद भरने का कार्य करेगा और दोगुनी चालान राशि संबंधित विभाग को भेजी जाएगी, साथी ही निर्माण लागत भी भेजी जाएगी, इसके साथ ही इस विषय और उनकी लापरवाही को शासन की नजरों में भी पत्राचार के माध्यम से लाया जाएगा।

बैठक में मेयर सुनील उनियाल’ गामा’ ने कहा कि नगर निगम लगातार डेंगू के विरुद्ध जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। पेपर पंपलेट के माध्यम से जागरूकता के संदेश को शहर वासियों तक पहुंचा रहा है, कोरोना के दौरान उपयोग में ले गए बड़े टैंकरों से डेंगू के लार्वा के विरुद्ध अभियान चला रहा है सुबह और शाम नियमित रूप से संपूर्ण वार्डों में फॉगिंग करवा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विभागों की लापरवाही की वजह से डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे नगर निगम द्वारा किए जा रहे सारे प्रयास असफल हो रहे हैं

बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना ,जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, स्मार्ट सिटी के जीएम जगमोहन चौहान, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शन प्रवीण कुश, जल संस्थान के एक्शन आशीष जोशी, जल निगम के एक्शन दीपक नौटियाल, सिंचाई विभाग के एक्शन राजेश लांबा आदि मौजूद थे ।