17 सितंबर रविवार नगर निगम के प्रेक्षागृह में ‘जागर संरक्षण दिवस ‘मनाया जाएगा। डांडी कांठी क्लब सामाजिक संस्था जो कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कर रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जागर संरक्षण दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा
आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि रविवार 17 सितंबर को नगर निगम के प्रेक्षागृह में जागर संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग विधाओं में छह पारंगत श्रेष्ठ विभूतियां एवं पांच ढोलियों सहित कुल 11 विभूतियां को ‘राज्य वाद्य यंत्र सम्मान 2023’और अपने पद क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दे रहे चार अधिकारियों को ‘डांडी कांठी रत्न 2023 से’सम्मानित किया जाएगा। एवं लोकगायकों द्वारा लोकगीतों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साहित्यिक संस्कृति प्रेमी एवं विभिन्न संगठनों के ध्वजवाहक भारी संख्या में शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, सचिन, कृष्णानंद भट्ट, प्रकाश बडोनी, पार्षद नरेश रावत ,प्रीतम सिंह रावत, मंच उद्घोषक दिनेश शर्मा, डॉक्टर राकेश कला ,मीडिया प्रभारी सुदर्शन सिंह कठोर, ललित मोहन लखेड़ा, बस्ती राम सेमवाल, स्वरूप रावत, अनिल शर्मा, विनोद असवाल सहित क्लब परिवार के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।