महापौर ने आज वार्ड संख्या 19, 22, 23 व 24 में किया 2 करोड़ 48 लाख के कार्यों का शिलान्यास
जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद को बताया अपनी ऊर्जा
आज महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने विधायक खजान दास के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विकास संबंधित कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वार्ड 22,तिलक रोड़ एवं 46 में स्थानीय जनता को रु.87 लाख (लगभग) की कार्य योजनाओं की सौगात प्रदान की। इस कार्य योजना के माध्यम से वार्ड क्षेत्र में सड़के, नाले, नालियां एवं नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए आवश्यक भू स्थलीय कार्यों का निर्माण होगा।
इसके पश्चात महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने विधायक खजान दास के साथ वार्ड संख्या: 23, खुड़बुड़ा में रुपए 1 करोड़ 9 लाख (लगभग) की कार्य योजनाओं से निर्मित होने वाले कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
वार्ड संख्या 24, में शिवाजी मार्ग में महापौर ‘गामा’ ने 37 लाख एवं वार्ड संख्या 19 घंटाघर कालिका मंदिर में 56 लाख की सहायता से संपूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
सभी वार्डों में महापौर सुनील उनियाल गामा का क्षेत्र की जनता एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भव्य स्वागत किया । क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि महापौर सुनील उनियाल गामा का कार्यकाल विकास, स्वच्छता एवं पथ प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में ऐतिहासिक है। जहां उन्होंने एक तरफ नागरिक सुविधाओं के क्रियान्वयन को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी वार्डों, क्षेत्रों एवं मोहल्लों तक विकास के कार्यों को पहुंचाया है, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी मजबूती से कार्य किया है।
अपने संबोधनों में महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने सभी क्षेत्र वासियों का आह्वान किया कि वे घर के कूड़े को केवल नगर निगम के वाहनों में ही डालें, खाली प्लॉट में इधर-उधर कूड़े को न फेंकने की अपील की। उन्होंने कहा कि देहरादून को स्वच्छता में नंबर 1, बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। अगर हम सभी अपनी नागरिक जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास स्वच्छता के प्रसार को सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित ही हमारा नगर देहरादून संपूर्ण देश में नंबर वन पर आ सकेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता , मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा , पार्षद अनीता गर्ग, पार्षद विमला गौर, पार्षद विशाल कुमार, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल संतोष नागपाल, पवन त्रिपाठी,अनमोल राय इत्यादि उपस्थित रहे।