आज दिनांक 29-अक्टूबर दिन रविवार को “उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखण्ड आंदोलन में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली सव० सुशीला बलूनी (ताई) कें 84 वीं जयन्ती पर ” मातृ शक्ति ” सम्मान व उनका चिर स्मरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्य आंदोलनकारी महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बड़ा ऐलान करते हुए उनके नाम से नेशविला या कचहरी मार्ग रखने का महापौर ने ऐलान किया । उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बोर्ड बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के हाऊस टैक्स को माफ करने का प्रस्ताव लायेंगे।साथ ही उनकी प्रतिमा लगाने का एलान किया। सभी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों ने महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ के इस फैसले का स्वागत किया।इस अवसर पर कई गणमान्यों द्वारा सुशीला बलूनी की जयन्ती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच व परिजनों के सहयोग से समाज मे विभिन्न क्षेत्र मे कार्य करने वाली और प्रत्येक समाज से पांच महिलाओं को ” मातृशक्ति सम्मान ” से सम्मानित किया गया।
आज शक्ति सम्मान कार्यक्रम मे महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे खुद इस आन्दोलन का हिस्सा रहे हैं और सुशीला बलूनी के साथ राज्य आंदोलन में शामिल हुए उनके संघर्षों के वे खुद गवाह हैं । महापौर ने भावुक होकर कहा कि किन संघर्षों से हमें राज्य मिला , हम सबकी जिम्मेदारी है हम इसे आन्दोलनरियों की भावनाओं के अनुरूप बनाए । उन्होंने आन्दोलनकारियों के संघर्षो को याद करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व सीएम मुख्य मंत्री के विशेषाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर्येन्द्र शर्मा , संतोष मुख्यमंत्री कें प्रतिनधि मीडिया समन्वयक हरीश कोठारी , पिछड़ा वर्ग आयोग कें पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व पूर्व राज्य मंत्री विवेकानंद खंडूड़ी , पूर्व मंत्री डा हरक सिंह रावत व राज्य आंदोलनकारी सम्पूमान परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र जुगरान , जनकवि अतुल शर्मा द्वारा पांच महिलाओं को शाल ओढ़ाकर एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंच कें प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती द्वारा संचालन किया गया एवं अंत मेँ रवीन्द्र जुगरान द्वारा अध्यक्षीय भाषण देकर कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि वह ऐसी महिला थी कि जब भी राज्य हितों और आंदोलनकारियों के लियॆ सरकार व शासन मेँ लड़ती थी उन्होंने बलूनी जी कें नाम से कोई योजना या सम्मान प्रारम्भ करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री की ओर उनके प्रतिनधि हरीश कोठारी ने उनका संदेश पढ़कर सुनाया और बलूनी जी कें परिजनों को सौंपा।
अशोक वर्मा द्वारा 1994 कें दौर मेँ नगर पालिका मेँ बीते घटनाक्रम का जिक्र कर याद किया।
स्व बलूनी जी को याद करते हुये उनकी यादों को लोग याद रखें इस पर शहीद स्मारक जाने वाले मार्ग या नेशविला रोड़ मेँ से तय करके उनके नाम से सड़क का नाम किया जायेगा साथ ही उनकी प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर कोशिश होगी साथ ही राज्य आंदोलनकारियों कें हाउस टेक्स फ्री करने हेतु घोषणा की।
आज इस आयोजन मेँ जनकवि अतुल शर्मा ने कविता पढ़ी और जनगीत गाकर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ आंदोलन मेँ रही रामेश्वरी बड़थ्वाल , पुष्पलता सिलमाणा , मुन्नी खंडूड़ी , सत्या पोखरियाल , शोभा बहुगुणा , गुरदीप कौर , कुसुमलता शर्मा , सरिता गौड़ प्रथम पंक्ति रही और समय समय पर भावुक हो रही थी। सांस्कृतिक मोर्चा की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा जिससे नई पीढ़ी कुछ सीखेगी।
सम्मान मिलने वालों मेँ 01- रीना सेमवाल (सड़क की गाय/बछड़े व कुत्तों की देखभाल व भोजन) 02- मोना कौल (मूक बधिरों पर कार्य) 03- मधु जैन (गरीब और शोषित बच्चों) , 04- सुनीता प्रकाश (कमजोर वर्ग व बालिकाओ कें क्षेत्र) , 05- रंजना शर्मा (लेखिका व कवयित्री)।
सुशीला बलूनी के साथ प्रथम दिन भूख हड़ताल पर बेठने वाले रामपाल को मेयर व रवीन्द्र जुगरान द्वारा शॉल ओढ़कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ नागरिक संगठन उoप्रo उत्तराखण्ड कें संस्थापक अध्यक्ष के एल अरोड़ा व उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जोशी ने उनके योगदान व संघर्ष व विन्रमता को याद किया।
आज कार्यक्रम मेँ मुख्यतः आर्येन्द्र शर्मा , मेयर सुनील उनियाल गामा , अशोक वर्मा , विवेकानंद खंडूड़ी , बरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और पत्रकार गिरिराज उनियाल,मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि हरीश कोठारी , रविन्द्र जुगरान , शशी बहुगुणा , डा अतुल शर्मा , गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल , ओमी उनियाल , विनोद नौटियाल , जगमोहन मेहंदीरत्ता , जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलान, विनय बलूनी , संजय बलूनी , विजय बलूनी , सुरेन्द्र सजवाण , बीर सिंह रावत , विनोद असवाल , सुमन भण्डारी , सुरेश नेगी , पुष्कर बहुगुणा , मोहन खत्री , राजीव तलवार , चन्द्र किरण राणा , राजकुमार कक्कड़ , सतेन्द्र नौगांई , गौरव खंडूड़ी , रवीन्द्र सोलंकी , सतेन्द्र भण्डारी , जगदीश चौहान , गणेश शाह , कुलदीप कुमार , देव नौटियाल , सुमित थापा , जितेन्द्र चौहान , मोहन रावत , गणेश डंगवाल , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , पार्वती डोभाल , सर्वेश्वरी डोबरियाल , पुष्पा सकलानी , राजेश्वरी रावत , शकुन्तला खनतवाल , लक्ष्मी बिष्ट , लक्ष्मी सकलानी , मोहम्मद शाहिद , प्रभात डण्डरियाल , मधु बलूनी , महेन्द्र चमोली , सुशील कुमार , हरी सिंह मेहर , अंबुज शर्मा , अनिल सेमवाल आदि मौजूद थे।