राज्य आंदोलनकारियों ने ‘सरकारी झूठ’ का किया दाह संस्कार

देहरादून ,28 दिसम्बर, आज शहीद स्मारक देहरादून में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने व चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की माँग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शहीद स्मारक से द्रोण होटल तिराहे तक सरकारी झूठ की शव यात्रा निकालकर उसका दाह संस्कार किया।
दाह संस्कार के पश्चात आयोजित सभा में वरिष्ठ आंदोलनकारी मुन्नी खंडूरी व निर्मला शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा वह बेवजह का विलम्ब न करते हुए तुरन्त विधान सभा का विषेश सत्र आहूत करे और 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक को राज्यपाल की संस्तुति के लिऐ भेजे। उन्होंने कहा कि जब सभी नौकरियों के नोटिफिकेशन हो जायेंगे उसके बाद इस एक्ट का क्या फ़ायदा।

आज के धरने में बैठने वालों में पंडित विपुल नौटियाल राम किशन, मोहन सिंह रावत, सुनीता ठाकुर, अंबुज शर्मा , विनोद असवाल, बाल गोविंद डोभाल, हरदेव रावत, मधुकर शर्मा , मुन्नी खंडूरी, दुर्गा रतूड़ी, सावित्री पंवार, प्रभात डंडरियाल,विशम्भर दत्त बौंठियाल, उर्मिला पन्त, नवीन राणा, फ़क़ीर सिंह रावत, चमन सिंह चौहान, गणेश शाह, देवेश्वरी रावत, संगीता रावत, धर्मानन्द भट्ट , क्रांति कुकरेती, जगदीश चंद पंत, वीरेंद्र सिंह रावत, मोहित डिमरी,लुसुन टोडरिया, प्रांजल नौडियाल, सुनील सेमवाल, सचिन खन्ना, हरी प्रकाश शर्मा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।