संगठन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए भाजपा की प्रदेश स्तरीय टीम गठित

कार्यक्रमों की जानकारी से केंद्र को भी भेजी जायेगी रिपोर्ट

देहरादून 30 दिसंबर। भाजपा ने 5 महत्वपूर्ण सांगठनिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया है । इन सभी अभियानों की जानकारी प्रदेश नेतृत्व द्वारा लगातार केंद्र को भेजी जाएगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी आगामी माह में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत 5 राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू करने जा रही है । इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए प्रदेश टीम का गठन किया गया है । इन सभी अभियानों की रूटीन मॉनिटरिंग प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जाएगी और लगातार रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगी । गांव चलो अभियान के लिए प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी को प्रदेश संयोजक एवं मुनीश सैनी, गोविंद पिलख्वाल, श्रीपाल राणा को सहसंयोजक बनाया गया है। दीवार लेखन टीम के लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान को प्रदेश संयोजक एवं सहसंयोजक के रूप में चंडी प्रसाद भट्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक, दिनेश आर्य को दायित्व सौंपा गया है। महिला स्वयं सहायता समूह और गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक के रूप में एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय भट्ट एवं सहसंयोजक मधु भट्ट, आशा नौटियाल, गीता रावत को नियुक्त किया गया है। पार्टी जॉइनिंग टीम के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह बिष्ट एवं सहसंयोजक प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल, नीरू देवी को बनाया गया है। लाभार्थी संपर्क टीम के प्रदेश संयोजक पार्टी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति प्रसाद गैरोला के साथ सहसंयोजक की जिम्मेदारी श्रीमती विनोद उनियाल, अनिल कपूर डब्बू और शिव सिंह बिष्ट को दी गई है ।