दलगत राजनीति और‌ बिना भेदभाव से ऊपर उठकर किया विकास कार्य : ‘गामा’

नगर निगम ने पिछले 5 साल में कई उल्लेखनीय कार्य किए बिना भेदभाव और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास में काम किया । स्वच्छता , सड़कों ,नालियों, सामुदायिक भवनों,पार्कों आदि का निर्माण किया। यह बात देहरादून के निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने कही।

आज वार्ड 51 के लोगों द्वारा शनि मंदिर में टीन शेड के निर्माण को लेकर मंदिर में हवन‌ किया गया। इस दौरान दौरान स्थानीय लोगों द्वारा निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ और निवर्तमान पार्षद हुकम सिंह गड़िया का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान निवर्तमान महापौर ‘गामा’ और पार्षद ने‌ टीन शेड का उद्घाटन कर हवन में भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’, ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में एक समान दृष्टि से विकास कार्य इन 5 सालों में किए गए ।

बिना किसी भेदभाव के स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर रखकर कार्य किया गया, स्वच्छता पर नगर निगम द्वारा बहुत कार्य किया गया जिसका नतीजा भी दून वासियों के सामने है, अभी भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देहरादून शहर को स्वच्छता सर्वे में उत्तराखंड में प्रथम स्थान और पूरे देश में 68वें स्थान मिला। 40 नए वार्डों में 65 हजार एलईडी बल्ब लगाए। पार्कों का सौंदर्यकरण हुआ ।नगर निगम में हाऊस टैक्स वसूली पांच साल में दस गुना से अधिक बढ़ा है। नगर निगम द्वारा पहली बार 6000 से अधिक विद्युत पोल लगाए गए, घंटाघर का सौंदर्यकरण किया गया। तमाम कार्यो गिनाते‌ हुए अपनी पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने निवर्तमान महापौर ‘गामा’की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन 5 साल में वास्तव में नगर निगम ने बहुत कार्य किया इसमें कोई संदेह नहीं है और बिना भेदभाव और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने कार्य किया। पहले नगर निगम में धरने /प्रदर्शन आए दिन होते थे जो इन 5 सालों में नहीं हुए, यह उपलब्धि निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’की है ।

अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभु लाल बहुगुणा ने महापौर का आभार जताया। शहर के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए स्वच्छता और निर्माण कार्य में इन 5 सालों में तेजी देखी गई नगर निगम पर अब लोगों का विश्वास बढ़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान पार्षद हुकम सिंह गड़िया‌ ने महापौर का आभार जताते हुए उनके सहयोग का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज उनियाल ने किया। इस अवसर पर मनीष मंमगाई ,बीएस रावत, राजीव राय, कैलाश ध्यानी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।