आज दिनांक 9 मार्च 2024 को भाजपा महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर टिहरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम जी ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए चुनाव प्रबंध समिति के सभी कार्यकर्ताओं के संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज देश में ध्रुवीयकरण बढ़ रहा है जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न राष्ट्र ,राष्ट्रवादी राष्ट्र, सुरक्षित राष्ट्र, वैभवपूर्ण राष्ट्र, सशक्त राष्ट्र, बनाने पर कार्य किया जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियों इस देश को कई विषयों के साथ समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं देश के लोगों ने देखा है कि जब नरेंद्र मोदी अभी जम्मू कश्मीर गए तो वहां पर पूर्व समय में जिन युवाओं के हाथों में पत्थर डंडे हथियार हुआ करते थे आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन सभी युवाओं के हाथों में तिरंगे लहरा रहे थे नरेंद्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ आगे बढ़ रहे हैं इसलिए यह देखा जा रहा है कि आज देश में किस प्रकार का ध्रुवीकरण हो रहा है हमने अपने समय में देखा है कि जब एक कक्षा में 33% लेकर एक बच्चा पास होता था और जो 90% लेकर पास होता था उसे छात्रा से परिवार के साथ-साथ समाज को भी कई उम्मीद रहती है राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं जहां मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं दी हैं जिसके साथ आज उत्तराखंड राज्य की महिलाएं सशक्त और मजबूत हो रही है वहीं युवाओं के लिए भी कई निर्णय लिए गए हैं और आज उत्तराखंड की देव तुल्य जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे को स्वीकार कर रही है आज हमारे पास भारतीय जनता पार्टी में नेता भी है और नियति भी और नीति भी इसलिए देश की एवं प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से सहमत है हम सभी को इस चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार कार्य करते हुए सामूहिक रूप से कार्य करना है हमारे पास एक माह का समय है इस एक माह में हम इस चुनाव समिति के माध्यम से टिहरी लोकसभा को गति प्रदान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से हम सभी को लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करना है और उनके मत को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करवाना है हम सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य की लाभकारी योजनाओं का पता होना चाहिए ताकि हम जब समाज में जनता के बीच जाए तो उन सबको केंद्र व राज्य की सरकार के योजनाओं के बारे में चर्चा करें भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज एडवांस है और वह हर कार्य क्षेत्र में इस प्रकार से कार्य करता है हमें हर काम को आगे बढ़कर करना है और प्रत्येक लोकसभा को अधिक मतों से जीतकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और कहा कि मित्रों चुनाव का समय आ गया है जिसके चलते संगठन अपनी चुनाव संबंधित समितियां बनाते हैं जो संगठन के द्वारा घोषित की जाती हैं हम अपने कार्य के आधार पर निपुणता के साथ कार्य करें हम सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र अनुसार प्रवास करने हैं हमें सभी विधानसभाओं में नुक्कड़ सभाएं भी करनी है हम अपने बुथ पर प्रबंधन को मजबूत रखना यह हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है साथ ही विधानसभाओं के संयोजकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है कि वह विधानसभा के अनुसार प्रत्येक बूथ पर संयोजन का काम करें हमारा बूथ मजबूत होगा तो ही भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ेगा। मैं आज इस प्रदेश की ओर से सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रभारी जी को यह आश्वासन देता हूं कि हमारी प्रत्येक विधानसभा 5 लाख के अधिक वोटो से जीतकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार के नारे के साथ जीत दर्ज कराएंगे।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए टिहरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की उपस्थित लेते हुए उनके प्रमुख कार्यों पर विशेष चर्चा की साथ ही चुनाव संबंधी छोटी-छोटी परंतु महत्वपूर्ण बातें जो हम लोगों को चुनाव के समय अपने कार्यशैली में लेनी चाहिए उस पर संवाद किया साथ ही अजेय कुमार ने बताया कि हम सभी ने अपने बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं हम उन सभी पन्ना प्रमुखों से समन्वय कर समीक्षा करनी चाहिए तब जाकर मेरा बुथ सबसे मजबूत का शाब्दिक अर्थ धरातल पर महसूस होगा हमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करनी है ताकि वह हमें चुनाव के समय अपने मत के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपने मत का प्रयोग करें हमें अपने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं से भी समन्वय बनाकर चर्चा करनी है साथ ही अपने विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर संगठन का वर्तमान दृष्टिकोण को उनके साथ साझा करना है। यह चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभाओं तक जाकर अपने कार्यक्षेत्र में काम करें यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी।
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश चुनाव संयोजक नरेश बंसल ने भी चुनाव प्रबंध समिति को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य को पाना है उसे पर कार्य करना है हमारे बूथ पर सौ प्रतिशत मतदान करने की जिम्मेदारी हमारी है उसके साथ 100 प्रतिशत में 90% मतदान भाजपा के पक्ष में हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए चिंता रखनी है आज देश में कई राजनीतिक दल हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प नहीं है इसलिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करते हुए प्रत्येक चुनाव युद्ध के समान होता है इस दृष्टिकोण के साथ समाज में जनता के बीच में जाकर अपने कार्य की भूमिका निभाई
कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा की संसद एवं वर्तमान प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी अतिथियों एवं चुनाव प्रबंधन समिति का स्वागत अभिनंदन किया और प्रदेश एवं केंद्र के नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पुनः टिहरी लोकसभा की जनता का सेवक बनने के लिए चुना है ।
मंच संचालन टिहरी लोकसभा के संयोजक रमेश चौहान के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान राजपुर विधायक खजान दास रायपुर विधायक उमेश शर्मा सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, नेहा जोशी, जिला अध्यक्ष महानगर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी सत्येंद्र राणा जिला अध्यक्ष टिहरी राजेश नौटियाल जिला अध्यक्ष देहरादून ग्रामीण मीता सिंह। एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।