नगर निकाय चुनाव के अन्तिम चरण में विभिन्न वार्डों में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं आज अधिकांश वार्डों में प्रत्याशियों ने जनसभा/रैली निकाल कर मतदाताओं को लुभाने के लिए पुरी ताकत दिखाई । वहीं धर्मपुर विधानसभा की बात करें तो सबसे ज़्यादा चर्चा यहां की है । भाजपा में यहां टिकट वितरण को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है । और भाजपा से बागी हुए प्रत्याशी ही भाजपा के लिए चुनौती बने हैं। प्रदेश के सबसे बड़े वार्ड बंजारावाला में जहां बीस हजार से अधिक मतदाता हैं में भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान के लिए संघर्षरत दिखाई दे रही है। आज निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत के समर्थन में जो जनसभा और रैली निकाली वो अभी तक राष्ट्रीय दलों की रैलीयों और जनसभा में कहीं नहीं देखने को मिली। इस चुनाव में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर रुचि के समर्थन में खड़े दिखाई दिए। जो राष्ट्रीय दलों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। खास बात यह रही पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष और समाजसेवी बीर सिंह पंवार खुलकर कई वार्डों में सामने आए । और आज विधायक विनोद चमोली पर आक्रामक होकर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि रुचि रावत एक राज्य आंदोलनकारी परिवार से है और क्षेत्रीय विधायक स्कयवंभू सबसे बड़े आन्दोलनकारी होने का तमगा लगाये फिरते हैं तो यहां आन्दोलनकारी परिवार का अपमान क्यों ? पंवार ने सवाल किया कि इतना ही नहीं पूर्व में उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने शहीद द्वार बनाने का फैसला लिया था।
उसके काम में भी अड़ंगा लगा दिया है और वह शहीद द्वार का काम भी आधा अधुरा रह गया है आखिर क्यों? शहीदों और राज्य आन्दोलनकारियों का अपमान क्यों किया जा रहा है। बीर सिंह पंवार धर्मपुर विधानसभा में अधिकांश वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशीयों के समर्थन में खड़े होते दिखाई दिए । बंजारावाला में रुचि रावत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा में विधायक ने चुन चुन कर विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं को एक षड्यंत्र के तहत बाहर किया । उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी विधानसभा में सड़कें खुदी हैं एडीबी द्वारा संचालित सीवर लाइन लोगों के लिए मुसिबत बन गई। पिछले ढाई साल से इस विधानसभा में कार्यरत निर्माणाधीन कम्पनी मनमानी कर जनता को परेशान कर रही है । जगह जगह सड़क, नाली खोद कर छोड़ दी हैं। ना ही कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है ।पंवार ने कहा कि तीन साल से सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जो जनप्रतिनिधि उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं तो उसने बड़े काम की उम्मीद नहीं की जा सकती है। टिकट वितरण में निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ है । हालांकि सौरभ थपलियाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की । पार्षद प्रत्याशी रुचि रावत ने विकास का एजेंडा सबके सामने रखा । अपने विजन को उन्होंने जनता के सामने रखा।
उधर मोहब्बेवाला वार्ड में ईश्वर सिंह नेगी ने भी आज रैली के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई यहां उनके साथ भूतपूर्व सैनिक और मात्र शक्ति युवा शक्ति और पहाड़ी मूल के लोग एकजुट दिखाई दे रहे हैं भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला नेगी से है । नेगी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे हैं और क्षेत्र में उनकी पहचान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार का समर्थन उनके साथ है ।नेगी जीत का दम भर रहे हैं। वार्ड 82में विवेक डंगवाल ने रैली के माध्यम से जहां अपनी ताकत दिखाई वहीं दूसरी ओर भाजपा को आज टेंशन देते हुए दिखाई दिए लगातार कई सालों से डंगवाल क्षेत्र में सक्रिय रहे। पीछली बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी की थी लेकिन तभी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े दिनेश सती को पार्टी में लाकर उन्हें भाजपा ने टिकट दिया और वो आसानी से जीत भी गए । इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया जिस वजह से विवेक डंगवाल ने विधायक विनोद चमोली पर आरोप लगाया कि पिछली बार उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था । लेकिन इस टिकट ना मिलने से डंगवाल चुनावी मैदान में हैं और भाजपा को एक बड़ी चुनौती दे रहे हैं।
मोथरोंवाला वार्ड में भी भाजपा के बागी प्रत्याशी सोबत रमोला ने भाजपा प्रत्याशी की नींद उड़ा दी है आज उन्होंने एक बड़ी जनसभा कर भाजपा को अपनी ताकत का एहसास करवा दिया।
वार्ड 83 केदारपुर में भाजपा प्रत्याशी पीएन डिमरी ने भी आज रैली निकाली । यहां कांग्रेस के प्रत्याशी नवीन रमोला मजबूत स्थिति में हैं और आज बड़ी रैली कर अपनी ताकत भी दिखा दी । यहां भाजपा के अन्दर भीतरघात की संभावना है और ये वोट भी कांग्रेस के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं यहां भी टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
विद्याविहार में भाजपा प्रत्याशी को भाजपा के बागी नवीन नौटियाल ने कड़ी चुनौती दी है आज उन्होंने भी रैली निकालकर एहसास करा दिया है। कुल मिलाकर धर्मपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशीयों के पास इस समय कार्यकर्ताओं का अभाव देखने को मिल रहा है। हालांकि महापौर में भाजपा को कोई बड़ा नुकसान नहीं होता दिखाई दे रहा है । हां सबसे बड़े वार्ड बंजारावाला में भाजपा के पास आज कार्यकर्ता का अभाव है। अधिकांश कार्यकर्ता विधायक की कार्यशैली से नाराज दिखाई दे रहे हैं।