सरस्वती नदी के उद्गम माणा में पुष्कर कुंभ 2025की तैयारी को लेकर की गई ,बैठक

 

 

शिवालिक देवभूमि ट्रस्ट एवं पुराना दरबार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान ने सरस्वती उद्गम स्थल पर 12 वर्ष में होने वाले पुष्कर कुंभ 2025 के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया । समर निवास टिहरी हाउस, राजपुर रोड, देहरादून मे हुई इस  बैठक को मुख्य विचारक डॉ  महेश शर्मा ने आगामी 14 से 25 मई 2025 को होने वाले महाकुंभ पर प्रकाश डाला । एवं‌ आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना और निकट भविष्य मे स्थानीय लोगो से इस विषय पर विमर्श करने की आवश्यकता बताई।बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन से पहले मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए  मां सरस्वती को समर्पित गीत डॉ अर्चना सुयाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। ।कार्यक्रम में बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल जी ने सन् 2013 मे सम्पन्न हुए प्रथम पुष्कर महाकुंभ के बारे बताया। बैठक में वरिष्ठ प्रचारक प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठक एवं देवभूमि विचार मंच के प्रांत संगठन मंत्री,  भगवती राघव ने पुष्कर कुंभ को लेकर सभी को जिम्मेदारी लेकर उसका सही निर्वहन करने के लिए अपील की।  उन्होंने कहा मां सरस्वती के उद्गम स्थल से साधना से, ऋषि मुनियों के द्वारा वेदों, पुराणों, की उत्पत्ति हुई है ।

 

यह एक ऐतिहासिक बैठक है, जिसमें जिसमें 12 वर्षों बाद कुंभ को लेकर सभी लोग सजग हैं। हमें स्वयं सेवक की भांति दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदर्श कुंभ के लिए देवभूमि उत्तराखंड का आदर्श प्रस्तुत करना है। क्षेत्रीय समरसता प्रमुख  लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल , डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि भाष्कर डिमरी ने सभी हकहकूक धारियो को साथ मे लेकर आयोजन किए जाने पर बल दिया। बैठक में युवा भारती के सहसंयोजक और पर्वत संसद के सहसंयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री भाजपा उत्तराखंड डॉक्टर भान सिंह नेगी ने बताया कि माणा स्थित मां सरस्वती के उद्गम स्थल पर यह दिव्य और भव्य पुष्कर कुंभ का होना देवभूमि उत्तराखंड के लिए बड़े गौरव की बात है। इसकी व्यापक तैयारी के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार कर प्रत्येक स्तर पर कुंभ को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने हेतु जन सहभागिता एवं सामाजिक संगठनों स्वयं सेवकों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर व्यापक प्रचार प्रसार एवं समन्वय स्थापित करने के लिए एक समिति भी गठित की जानी चाहिए। प्रत्येक प्रयाग पर पड़ाव व्यवस्थित हों ऐसा हम ब्लूप्रिंट तैयार कर सभी की सहभागिता से आने वाले यात्रियों का अभिनंदन करते हुए देवभूमि उत्तराखंड से विश्व स्तर पर आदर्श संदेश देने का प्रयास करेंगे ।

  1. बैठक में ग्रीन मैन ऑफ इंडिया  विजयपाल बघेल  ने बताया कि 26 मार्च को चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी  का जन्म दिवस पर्यावरण संदेश के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा एवं उनके बारे में पाठ्यक्रमों में शामिल करने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी।  बैठक मे दक्षिण भारत से प्रत्येक 12 साल मे आने वाले श्रद्धालुओं को इस भावी महाकुंभ मे किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने पर वक्ताओ ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर कार्यक्रम मे हरिद्वार देहरादून और सम्पूर्ण उत्तराखंड से लोगो ने शिरकत की। कार्यक्रम ठाकुर भवानी प्रतापसिंह पंवार के अध्यक्षीय वक्तव्य दिया और कुंभ को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की तरफ से पूर्ण रूपेण सहयोग प्रदान करने हेतु आस्वस्थ किया।बैठक में पूर्व विभाग प्रचारक सुरेश सुयाल , प्रदीप पंडित , विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री  अजय , डॉ कुसुम , शिवालिक मिशन ट्रस्ट के सचिव प्रोफेसर वीरेंद्र , दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वर्तवाल, ll हरिद्वार से प्रमुख उद्योगपति  जगदीश लाल पाहवा, ओम प्रकाश , प्रमोद शर्मा ,एवं सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे।और आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल 
    के शान्ति पाठ से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *