देश के प्रथम गांव माणा से एक दुःखद खबर है जहां ग्लेशियर टुटने से 45से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है । सभी मजदूर BROके लिए काम कर रहे थे । राहत और बचाव का कार्य जारी है जिसमें 10 से अधिक मजदुर बचायें गये हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार बद्रीनाथ से सटे माणा गांव में उस समय ग्लेशियर टुटने से एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें काम कर रहे पैंतालीस से अधिक मजदूर दब गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है अभी तक करीब दस मजदुरों को बचाया गया है चमोली प्रशासन के अनुसार बीआरओ, आईटीबीपी और स्काउट गाइड की संयुक्त टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौसम खराब होने और भारी बर्फबारी के बावजूद राहत और बचाव कार्य जारी है। बर्फ में दबे मजदूरों को निकालने में सभी प्रकार की कोशिशें की जा रही हैं।