देहरादून_राज्य में बेमौसम बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त_ व्यस्त हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में 2 दिन से बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड एक बार फिर लौट आई। जिसकी वजह से लोगों ने अपने गर्म कपड़े फिर निकाल दिए हैं। फरवरी के महीने में बारिश ना होने की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा था ऐसे में लोगों ने अपने गर्म कपड़े बंद कर दिए थे । बर्फवारी का असर सबसे अधिक चार धाम यात्रा की तैयारियों में देखने को मिल रहा है। केदारनाथ में अगले महीने 25 अप्रैल को कपाट खुलने जा रहे हैं ।ऐसे में वहां बर्फ हटाने का काम चल रहा है। नई बर्फबारी से बर्फ हटाने में लगे कर्मचारियों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चार धाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है । अब तक ऑनलाइन बुकिंग लगभग 5 लाख पहुंच चुकी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए केदारनाथ के पैदल मार्ग पर बर्फ को हटाने का काम जारी है। नई बर्फबारी ने थोड़ी मुसीबतें खड़ी कर दी है ।मौसम विभाग की माने तो कल से 2 दिन धूप खिली रह सकती है शुक्रवार और शनिवार को फिर मौसम करवट ले सकता है। राजधानी में बारिश होने की वजह से जिन इलाकों में एडीबी द्वारा सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिस वजह से वहां सड़के खोदी हुई हैं वहां लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।