राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाया।

टिहरी_राष्टीय स्वयं सेवक संघ प्रतापनगर खंड के द्वारा आयाेजित हिंदु नववर्ष काे बडी धूमधाम से मनाया गया । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लंबगांव मे आयाेजित चैञ शुक्ल प्रतिपदा पिंगलनाम संवतसर बसंतिया नवराञ श्री विक्रमी संवत 2080 के एकञीकरण कार्यक्रम के बताैर मुख्य वक्ता डा0 भान सिह नेगी ने सभी लाेगाें काे आहवान करते हुए कहा कि यह हिंदु नव वर्ष इसलिए भी विशेष है कि संघ के प्रथम सर संघ चालक डा0 केशवराव बलीराम हेडगेवार की जयंती और मर्यादा पुरूषाेत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी का राज्यभिषेक एंव युदिष्ठर का राज्य भिषेक के साथ आर्य समाज की स्थापना श्विक्रमादित्य की शकाें पर निर्णायक विजय श्री की स्मृति पर नव संवतसर पूरे भारतवर्ष मे नवराञि के प्रारंभ से मनाने की आदर्श परंपरा शुरू हुयी है । इस माैके पर खड कार्यवाह धनवीर सजवाण ,सहखंड कार्यवाह प्रदीप सैनी, खंड संघ चालक गंगा प्रसाद पैन्यूली , मुखेम मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा, हर्षमिणि सेमवाल , मुरारी रांगड, ञिलाेक रावत , पंकज सजवाण, अर्जुन सिह बिष्ट, आनंद सिह राणा, शीशपाल कैंतुरा, आदि माैजूद थे।