जेपी नड्डा ने गुजरात से दाखिल किया नामांकन, परमार-ढोलकिया ने भी भरा पर्चा

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, डॉ. जशवंतसिंह सलामसिंह परमार और मयंकभाई ढोलकिया ने भी गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि इससे पहले चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के कई उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन किया। बीजेपी के सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया तो वहीं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी नॉमिनेशन किया।

56 सीटों पर होने है चुनाव
जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 10 सीटें उत्तर प्रदेश में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच सीटें पश्चिम बंगाल में, पांच सीटें मध्य प्रदेश में, चार सीटें गुजरात में, चार सीटें कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं। इसके अलावा ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।