ऋषिकेश। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से अब लंबी दूरी की दो और रेल सेवाएं संचालित होंगी। अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस को अब जनवरी 2024 से योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह दोनों ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन संचालित होती हैं।
योग नगरी ऋषिकेश, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला और महत्वपूर्ण स्टेशन है। योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से 11 जुलाई 2021 से लंबी दूरी की रेल गाड़ियों का संचालन शुरू हुआ था। जिसके बाद यहां लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस को अब जनवरी 2024 से योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।