विमेन्स एशिया कप 2024- भारत और पकिस्तान के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली।  विमेन्स एशिया कप 2024 का आगाज हो गया है। टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। दांबुला में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं। 11 में भारत तो 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है।

बात करें दोनों टीमों के पीछले पांच मुकालबों की तो भारत ने तीन जीते और एक मैच गंवाया है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने पांच टी20I मुकाबलों में मात्र एक में जीत दर्ज की है, जबकि चार मैच में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।भारतीय टीम पाकिस्तान महिला टीम पर जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला दांबुला के रंगीरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉस्टार की बेवसाइट और एप पर देख सकते हैं।