पर्वतीय नाट्य मंच द्वारा वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की 428वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की 428वींजयंती को पर्वतीय नाट्य मंच के द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पहली बार पर्वतीय नाट्य मंच की ओर‌ से प्रतिभा सम्मान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जानी-मानी लोक कलाकार गीता उनियाल को दिया गया । पर्वतीय नाट्य मंच के कलाकारोंने शानदार प्रस्तुति दी । इस सच्ची मार्मिक घटना को हजारों लोगों ने देखा तो कई महिलाओं के आंखों में आंसू निकल आए।


दून यूनिवर्सिटी रोड टिहरी नगर के आजाद मैदान में आज पर्वतीय नाट्य मंच द्वारा वीरभड़ माधो सिंह भंडारी के साहस, त्याग और बलिदान की सच्ची घटना पर आधारित नाट्य मंच प्रस्तुत किया गया सूबे‌ के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा०धन सिंह रावत , देहरादून के महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी वीर सिंह पंवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस नाट्य मंच को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया । शाम 6:00 बजे से रात 11:30 बजे तक लोग अपनी जगह से हिले तक नहीं। हजारों की संख्या में लोग इस नाट्य मंच को देखने पहुंचे। पर्वतीय नाट्य मंच ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और जानी-मानी लोक कलाकार गीता उनियाल को पर्वतीय नाट्य मंच की ओर से प्रतिभा सम्मान दिया गया । हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। वह अपने निजी दौरे पर मध्य प्रदेश में है। गीता उनियाल को एक मोमेंटो 51हजार का चेक और अंग वस्त्र से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य कलाकार सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता बलदेव राणा ,मिनी उनियाल, चंद्रकांता मलासी, राजेंद्र रावत ,अतुल रावत, सैंडी गुसाईं ,प्रदीप मेंगवाल, संजय राणा बाल कलाकार आयुष्मान उनियाल ने शानदार अभिनय कर लोगों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सिंह रावत और कार्यक्रम के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने समस्त क्षेत्रवासी एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत ने सफल कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वीरभड़ माधो सिंह भंडारी जिनके त्याग ,बलिदान, ,वीरता,शौर्य एवं विकास की ऐतिहासिक गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारे गौरवशाली इतिहास से रूबरू होने की आवश्यकता है। पर्वतीय नाट्य मंच ने जो प्रस्तुति दी उससे युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करें वीर सिंह पंवार ने कहा की हमारा इतिहास गौरवशाली है कई वीर पुरुषों ने इस देवभूमि और देश के खातिर बलिदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरिराज उनियाल, शंभू शरण रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जाने-माने लोक गायक प्रीतम भरतवाण, पन्नू गुसाईं ,दांडी काठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, अभिनेता कांता प्रसाद, प्रदीप नेगी, जाने-माने संगीतकार संजय कुमोला, राकेश पुंडीर, राजेश यादव, गजेंद्र रावत, सरस्वती रावत, दीपा रावत, सुरेंद्र बिष्ट ,किशोर रावत, राम कृष्ण भट्ट, कपूर सिंह भंडारी, सुरेंद्र रावत ,रजनी पन्त,निशा राजपूत, उत्तम नेगी ,सोहनलाल उनियाल , विकास उनियाल,वीरेंद्र सिंह सजवाण, कैलाश उनियाल ,त्रिलोक सिंह सजवाण, संजय सिंह बिष्ट ,सुधीर रावत ,अर्जुन गहरवार, बलवंत पंवार, रामेश्वर बहुगुणा,विजय बिरला, जगत सिंह रावत ,उपेंद्र रावत ,कांता सिंह भंडारी, राजेंद्र चौहान, विनोद रावत, राजेंद्र पंवार ,निर्मल जगुड़ी आदि मौजूद रहे।