मसूरी माल रोड में चल रहे निर्माण कार्यों में देरी को लेकर मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार, दिए निर्देश

मसूरी संवाददाता _विमल नवानी

आखिरकार शासन -प्रशासन को मसूरी माल रोड की याद तो आईं। आज मसूरी माल रोड के सुधारीकरण में हो रही देरी के चलते मुख्य सचिव एसएस संधू ने माल रोड का निरीक्षण किया। किताबघर से पिक्चर पैलेस तक उन्होंने पैदल चलकर कार्यों की गुणवत्ता और कार्यों में हो रही देरी को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में आपस में सामंजस्य बनाकर और गुणवत्ता का ख्याल रखकर यथाशीघ्र निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।

विश्व पर्यटन नगरी मसूरी इन दिनों पर्यटक सीजन होने के बावजूद माल रोड की सड़क खुदी हुई है पैदल चलना भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी का व्यापार पूरी तरह से पर्यटकों पर निर्भर है ऐसे में जिस कार्य को मार्च तक पूरा होना था, वह पीक सीजन में भी पूरा नहीं हुआ ।जिससे मसूरी के व्यापारियों में रोष है । स्थानीय लोगों की माने तो यहां पैदल चलना और बारिश के दिन तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है। व्यापार मंडल ने इस बारे में कई बार आवाज उठाई धरना -प्रदर्शन किया ,बावजूद शासन -प्रशासन की खामोशी हैरान करने वाली है। नगर प्रशासन इस मामले में पूरी तरह विफल है । निर्माण कार्य में लगे हुए विभागों की आपस में तालमेल ना होने के कारण मसूरी के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पहले 2 साल कोविड के चलते व्यापारियों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट रहा । इस सीजन से उन्हें उम्मीद थी कि उसकी भरपाई वह कर देंगे। इस समय पीक सीजन में माल रोड़ पर्यटकों से गुलजार रहती थी। माल रोड में सुधारी करण के नाम से जो निर्माण कार्य हो रहा है ,उसमें ढिलाई के चलते अभी तक सड़कें खुदी कि खुदी हुई है ।आज मुख्य सचिव एसएस संधू और जिलाधिकारी सोनिका अधिकारियों के साथ माल रोड के कार्यों का निरीक्षण किया 26 अप्रैल कोक्षमाल रोड में एक ट्रक गिर गया था। उसका भी मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया। इस मौके पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, एसडीएम मसूरी नंदन कुमार, लोक निर्माण विभाग , यूपीसीएल ,नगर पालिका व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष , भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, सभासद गीता कुमांई आदि मौजूद रहे।